सिर्फ 2 मिनट में फ़ोन से ऐप डिलीट कैसे करें। App Delete Kaise Kare

Rate this post

 

App delete kaise kare: दोस्तों आज की इस नई पोस्ट में हम जानेंगे कि ऐप डिलीट कैसे करें? इसके बारे में अच्छी तरह से जानने वाले है दरअसल हम जब भी कोई नई मोबाइल फोन लेते है तब हमें किसी भी तरह से फोन को चलाने में परेशानी नहीं होती है लेकिन जब हमारा फोन पुराना होने लगता है और उसमें धीरे धीरे ऐप भरने लगता है फिर  हमारा फोन हैंग करने या गर्म होने लगता है तब हमें कुछ ऐप को डिलीट (app delete kaise kare) करने की ज़रूरत होती है लेकिन हमें कोई ऐसा तरीका पता नहीं होता हैं ।

App Delete Kaise Kare

आज की इस पोस्ट में ऐसे तीन तरीके बताने वाले हैं जिसके मदद से आप अपने मोबाईल फोन से ऐप को आसानी से डिलीट (app delete kaise kare) कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका मोबाईल भी फास्ट हो जायेगा। और हैंग भी नहीं करेगा।

ये भी पढ़े : WhatsApp Status डाउनलोड कैसे करें 

ऐप डिलीट कैसे करें?। App delete kaise kare

दोस्तों ऐप डिलीट करना बेहद ही आसान है इस तरीके को किसी भी कंपनी का  फ़ोन में try कर सकते हैं दरअसल हर एक मोबाईल का फंक्शन लगभग एक जैसा होता हैं। तो चलिए उन तीन तरीके के बारे में जानते हैं।

ऐप डिलीट करने का पहला तरीका – App delete kaise kare

  1. सबसे पहले आप जिस भी मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर रहे है उसका सेटिंग को ओपन कर लीजिए।
  1. ओपन करने के बाद search bar का ऑप्शन दिखाई देगा। उस search bar  में apps लिखकर सर्च कर लेना हैं।
  1.  जैसे ही Apps में click करेंगे सारे मोबाइल में मौजूद Apps list  ओपन हो जायेंगे।
  1. उसके बाद आप जिस भी Apps को uninstall या delete करना चाहते हैं डिलीट (app delete kaise kare) कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े : गूगल ब्राउजर में inspect टूल के कुछ मजेदार उपयोग क्या है?

पहला तरीका जो बहुत ही आसान है बस आपको कुछ  स्टेप्स को सही से follow करना है और आपका App आसानी से डिलीट (app delete kaise kare) हो जायेगा।

ऐप डिलीट करने का दूसरा तरीका – App delete kaise kare

ऐप डिलीट करने का पहला तरीका से अगर आपको किसी भी तरह से दिक्कत आ रहा हैं तो आप दूसरा तरीका की मदद से भी डिलीट (app delete kaise kare) कर सकते हैं इस तरीके को जानने के लिए भी step by Step फॉलो ज़रूर करें।

ये भी पढ़े : किसी भी website का source code mobile से कैसे देखें

 

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google play store को ओपन करना है।
  1. आपको राइट साइड कॉर्नर पर Gmail I’d का icon दिखाई देगा वहा पर क्लिक करना है।
  1. फिर आपको manage app & device लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।
  1. क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा overview और Manage आपको सिर्फ manage पर क्लिक करना हैं।
  1. फिर से आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देगा Installed, updates available, Game आपको यहां पर सिर्फ Installed पर क्लिक करना हैं।
  1. अब आपके  फोन में Application list दिखाई देगा जो आपके मोबाइल में Installed हैं और आप जिस भी ऐप को डिलीट या uninstall करना चाहते हैं जो आप इस्तेमाल नहीं करते हैं।
  1. उस पर क्लिक कर देना है फिर आपको uninstall का ऑप्शन दिखाई देगा और आप आसानी से उस ऐप को डिलीट या uninstall कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े : Photo ka quality kaise badhaye

दोस्तों अगर आपको अभी तक ऐप डिलीट (app delete kaise kare) करने नहीं आ रहा है या फिर आप और भी तरीका को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। अभी अंतिम और तीसरा तरीका बताने जा रहा हूं।

 ऐप डिलीट करने तीसरा तरीका:App delete kaise kare

down

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के होम बटन को दबाना करना है उसके बाद सारा App दिखाई देगा।
  1. अभी आप जिस App का इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर डिलीट करना चाहते हैं उस App के ऊपर दबाएं रखना हैं।
  1. अभी आपके सामने तीन ऑप्शन नजर आएंगे App info, uninstall, share आपको uninstall पर क्लिक करना हैं।
  1. इस तरह से आप अपने मन पसंद ऐप  को डिलीट (app delete kaise kare) कर सकते हैं।

 

एप्स को हटाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

ऐप को हटाने के लिए आपके मोबाइल फोन से ऐप को uninstall या delete करना पड़ेगा।

प्ले स्टोर से एप कैसे हटाए ?


Play store से ऐप को हटाने के लिए सबसे पहले App को search करना हैं फिर uninstall का ऑप्शन दिखाई देगा।


आपने नया क्या सीखा

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने सीखा कि ऐप डिलीट कैसे करें?। App delete kaise kare
इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल गया होगा और आप अपने मोबाइल फोन से आसानी से ऐप को डिलीट कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

में उम्मीद करता हूं कि ये तीनों तरीका अच्छे से समझ गए होंगे। और इस पोस्ट के माध्यम से अगर आपको जानकारी मिला है तो अपने प्रिय मित्रों के साथ जरूर साझा करें ताकि उनकी भी मदद हो सके। और अगर किसी भी तरह का जानकारी चाहते हैं तो हमें comment box में comment करना ना भूलें।
धन्यवाद

Leave a Comment