Highlights of The Story
भारत और चीन में चल रहे सिमा विवाद से बॉर्डर पर हालत तनावपूर्ण बने हुए है, १५ जून की रात गलवान घाटी में धोखे से भारतीय जवानो पर हमला कर हमारे २० जवान शहीद हो गए। सभी को पता है की चीन अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है पर हमारी Government और हमारी Army के चलते चीन अपनी हरकतों में कभी सफल नहीं हो पायेगा। हमारी Government और Army अपना काम कर रही है और हमे भी इस काम में देश का साथ देना चाहिए Chinese Apps ban और Software’s डिलीट कर के.

दोस्तों हम जानते है की Hardware की निर्भरता जो की पूरी दुनिया पर है उसे हम रातोरात ख़तम नहीं कर सकते पर हम उसे भी अगर चाहे तो १ साल में ख़तम कर सकते है, अगली बार आप कोई सामान लेने जाते है तो Non-Chinese सामान ले सकते है। उसी प्रकार Mobiles भी चीनी कंपनियों के ना ले, Hardware फ़िलहाल नहीं पर Software,s और Apps को Uninstall करना हमारे हाथो में है। इन्हे हम तुरंत हमारे Mobile या किसी भी Gadget से डिलीट कर सकते है। अगर आपको कोई App बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण लगता है तो उसका Alternative App आपको Google Play store पे आसानी से मिल जायेगा बहुत Apps है Play Store पर घबराइये मत।
क्यु Google ने ‘Remove China Apps’ app को Play store से हटा दिया ?
सबसे पहले हमारा मोबाइल जो की चीनी Apps से भरा है उन्हें हम फेंक बहार निकालते है क्युकी हमारे देश के ऊपर कुछ भी नहीं और हमारी Security के ऊपर भी कुछ नहीं क्युकी हमारा Personal Data भी चोरी किया जा सकता है। तो इसी मुद्दे के चलते जयपुर के OneTouchAppLab ने एक app बनाया था उस App का नाम था Remove China Apps जो की हालही में उसे Google ने Play Store से हटा दिया है
जैसे की नाम से ही पता चलता है की इस App का उद्देश्य है Chinese Apps को हमारे फ़ोन से delete कर देना (Chinese Apps ban), १० दिन में १० लाख से ज्यादा डाउनलोड्स कर ये App Google Play Store की Top Free App बन चुकी थी। इस App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ये आपको उन Apps की List दिखाता है जो की Chinese Apps है ताकि आसानी से उन Apps को अपने मोबाइल से डिलीट कर सको।
पर ये App अभी आपको Google के Play Store पे देखने को नहीं मिलेगा क्युकी Google के अनुसार ये app Play Store की policy का उल्लंघन कर रहा था गूगल बताता है की Play Store पर कोई भी App User को किसी Third Party App को डिलीट करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकता है, इसीलिए उसे Play Store से हटा दिया गया।
पर आपको इसे डाउनलोड करना है तो आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हो। निचे दी हुयी स्टेप्स की मदद से आप ‘Remove China Apps’ app को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है
- डाउनलोड Remove China Apps APK
- डाउनलोड होने के बाद उस file पे click कीजिये।
- उसके बाद आपका Browser आपको उसे install करने की अनुमति मांगेगा तो उसे अनुमति दे।
- Install करे
- होने के बाद Open करे।
ध्यान दे इस App को Internet से Install करने के लिए recommend नहीं किया जाता है क्युकी वह आपके mobile में malware ला सकता है। अगर आपको इसे डाउनलोड करना है तो आप कर सकते है
India ने Chinese Apps पर क्यों लगाया Ban ?
हालही में 29 जून को Ministry of Electronics & Information Technology ने एक press जारी किया जिसमे उन्होंने section 69 A Information technology act द्वारा TikTok और UC browser समेत 59 most popular Apps पर बैन लगा दिया है। करोड़ों भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। क्युकी कभी ना कभी हमारा Data China के सर्वर पर जाता तो होगा। और अभी जैसे हालात है उसमे Government एक और रिस्क नहीं उठा सकती जो की बहुत ही अच्छा काम किया है।इंडिया और चीन के बीच सीमा विवाद शुरू होने से पहले ही Chinese apps और सामान boycott करने की मांग चल रही थी।

पर अगर आप अभी Play Store में चेक करते है तो शायद आपको ये Application दिखाई देंगे या आपने ये Apps पहले से ही install कर रखा है तो आप इन्हे चला पायेंगे पर इंडिया ने notice जारी कर दिया है की इन Apps को इंडिया में Ban कर दिया है फिर ये notice जब Google के पास जायेगा तब इन्हे Google Play Store से निकाल देगा या आप उन Apps को सर्च करोगे तो आपको ये दिखाई देगा ‘This App isn’t available in your country’ और Installed Apps में आपको Error दिखाई देगा।
Ban Chinese Apps की लिस्ट
- TikTok
- Shareit
- Kwai
- UC browser
- Baidu map
- Shein
- Clash of Kings
- DU Battery saver
- Helo
- Likee
- Youcam makeup
- Mi Community
- CM Browser
- Virus Cleaner
- APUS Browser
- ROMWE
- Club Factory
- Newsdog
- Beauty plus
- We chat
- UC News
- QQ mail
- Xender
- QQ Music
- QQ Newsfeed
- Bigo Live
- SelfieCity
- Mail Master
- Parallel Space
- Mi Video call – Xiaomi
- WeSync
- ES File Explorer
- Viva video – QU Video Inc
- Meitu
- Vigo Video
- New Video Status
- DU Recorder
- Vault-Hide
- Cache Cleaner DU App studio
- DU Cleaner
- Du Browser
- Hago play with New friends
- Cam scanner
- Clean master- cheetah mobile
- Wonder camera
- Photo wonder
- QQ player
- We meet
- Sweet Selfie
- Baidu translate
- QQ International
- QQ security Center
- Vmate
- QQ launcher
- U Video
- V fly Status video
- Mobile legends
- DU Privacy
क्या PUBG Chinese game है ?

जी हां, Pubg mobile एक chinese game है, पर government ने इसपे ban क्यों नहीं लगाया जबकि इसे करोडो लोग खेल रहे है इसका कारन मुझे भी ठीक से नहीं पता पर शायद government को लग रहा होगा की इस App से खतरा नहीं या फिर इस App से कोई data लीक नहीं होगा। पर आगे का बता नहीं सकते शायद इसे भी government उड़ा दे।
अब जानते है की PUBG Chinese game कैसे है? तो PUBG PC ये South Korean game था जिसे Bluehole नामक Company ने बनाया था और PUBG Mobile इसे chinese कंपनी Tencent ने बनाया है। पर जब Bluehole company को इस गेम को मोबाइल में लाना था तब उन्होंने चीन की company Tencent Holdings ltd.के साथ Partnership करके इसे बनाने के लिए दिया और वहासे इस game को launch कर दिया गया। तो इससे पता चलता है की ये गेम chinese game ही है।
अगर आपको यह Article पसंद आया और इस टॉपिक से जुडी सभी जानकारी मिल गयी हो तब कृपया इसे अपने Social Media जैसे Facebook,Twitter और दूसरे Social Networking sites पर शेयर कीजिये।
इसे भी पढ़े – Aarogya Setu App क्या है और कैसे काम करता है ?