ड्रॉपशिप्पिंग (Dropshipping) क्या है और इस से पैसा कैसे कमाएं? पूरी जानकारी हिंदी में

Rate this post

dropshipping kya hai in hindi:आपने ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के बारे में ज़रूर सुना या पढ़ा होगा। आपके मन में यह विचार अवश्य आता होगा के आखिर यह ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस क्या बला है? ड्रॉपशिप्पिंग कैसे काम करता है और क्या मैं भी ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस कर सकता हूँ?

dropshipping kya hai in hindi
dropshipping kya hai in hindi

Table of Contents

ड्रॉपशिप्पिंग क्या है । dropshipping kya hai in hindi

यह जानना बहुत ही आवश्यक है के ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस कैसे काम करता है और हम इससे कैसे लाभान्वित हो सकते हैं। इस बिज़नेस को हम नीचे दिए गए example से समझ सकते हैं।

राम एक अपनी ऑनलाइन दुकान खोलना चाहता था, उसे ऑनलाइन दुकान शुरू करने के लिए वेबसाइट बनाने के अलावा सामान की भी ज़रूरत थी जिसे वह अपने ऑनलाइन स्टोर में सेल करता। मगर उसके पास सामान खरीदने के पैसे नहीं थे।

अब वह क्या करे? या तो वह पैसे का प्रबंध करे, सामान खरीद कर उसे अपने ऑनलाइन दुकान में डिस्प्ले करे, उसकी बिक्री शुरू करे या फिर वह ऑनलाइन दुकान खोलने का विचार समाप्त करदे।

ऐसे में उसे एक ड्रॉपशिप्पिंग (dropshipping kya hai in hindi)कंपनी के बारे में पता चला। जिसने राम से कहा कि आप जो प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं मैं उसके photographs आपको दे देता हूँ और साथ ही उस product के विषय में आपको डिटेल में बता देता हूँ, आप मेरे दिए हुए प्रोडक्ट्स की तस्वीरों को अपनी वेबसाइट पर डिस्प्ले कीजिए।

उस ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी ने यह भी कहा कि जब आपकी वेबसाइट (online Dropship store) से कोई प्रोडक्ट कस्टमर खरीद ले तो आप मेरे पास उस प्रोडक्ट को आर्डर कर दीजिए और मैं वह प्रोडक्ट आपके कस्टमर को सीधे डिस्पैच कर दूंगा।

ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी वाले ने राम को नीचे दी गयी बातें कहीं

  1. आप हमारे किसी भी प्रोडक्ट को अपनी website में डिस्प्ले कर सकते हैं।
  2. हम आपको सामान की छवि और उसकी विस्तृत जानकारी देंगे।
  3. आपके प्रोडक्ट का price होलसेल या थोक के हिसाब से होगा।
  4. आप जब हमारे पास उस प्रोडक्ट का आर्डर करें तो अड्रेस में अपने कस्टमर का नाम एड्रेस और फ़ोन नंबर दें।
  5. हम आपके ही नाम से वह सामान आपके कस्टमर को भेजेंगे और हमारी कंपनी का नाम कहीं नहीं होगा।
  6. खरीदार को आपके सामान की असल कीमत का भी पता नहीं चलेगा, यह गुप्त होगा।
  7. सामान भेज दिए जाने के बाद courier का tracking नंबर हम आपको देंगे ताकि आप अपने खरीदार को दे सकें।
  8. मैं विदेश में प्रोडक्ट सेल करना चाहता हूँ, मुझे Dropship supplier कैसे मिलेगा?

तो दोस्तों अपने देखा कि किस प्रकार राम का काम आसान हो गया और उसे न तो सामान खरीदने की ज़रूरत पड़ी और न पैक करने और भिजवाने की।

मैं जनता हूँ आप के मन में अभी भी बहुत सरे सवाल होंगे, जैसे :

  1. ड्रॉपशिप्पिंग के लिए कंपनी कैसे ढूंढे?
  2. क्या ड्रॉपशिप्पिंग के लिए मासिक या वार्षिक शुल्क लगेगा?
  3. सामान की क्वालिटी कैसी होगी?
  4. ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए कम से कम कितने रूपये की ज़रूरत होगी?
  5. ड्रॉपशिप्पिंग के लिए किस प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता है?
  6. क्या ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के लिए GST अनिवार्य है?
  7. खरीदार को यदि सामान पसंद ना आए तो वह कहाँ और कैसे return करें?
  8. ड्रॉपशिप्पिंग के लिए ऑनलाइन स्टोर कैसे बनायें?
  9. ड्रॉपशिप्पिंग स्टोर की मार्केटिंग कैसे करें?

दोस्तों,मैने dropshipping kya hai in hindi के बारे में बात कर लिया है और अब एक एक कर आपके उपरोक्त सभी सवालों का जवाब जानते हैं। मैं कोशिश करूँगा कि अपने अनुभव से मैं आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दे सकूं।

ड्रॉपशिप्पिंग के लिए कंपनी कैसे ढूंढे? How to find dropshippers?

दोस्तों, ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू करने से पहले हमें यह तै करना ज़रूरी है कि हम क्या बेचना चाहते हैं और हमारे कस्टमर्स कहाँ के होंगे। यदि हम भारत में अपने सामान को बेचना चाहते हैं तो ड्रॉपशिप कंपनी हमें भारतीय ही चुननी होगी, और यदि हम विदेश में अपना कारोबार करना चाहते हैं ड्रॉपशिप्पिंग कि ज़रिये तो विदेशी ड्रॉपशिप कंपनी को चुनेंगे।

दोस्तों अब प्रश्न है कि dropshipping company kaise dhundhe?

इस सवाल का सही जवाब एक नहीं बल्कि कई हैं। अगर आप India में ड्रॉपशिप्पिंग करना चाहते हैं तो आपको Indiamart के माध्यम से ऐसे कई सप्लायर मिल जायेंगे जो आपके लिए ड्रॉपशिप्पिंग का काम कर सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट के हिसाब से सप्लायर को सर्च करें और उसके बाद suppliers की लिस्ट बना लें, उसके बाद उन्हें एक एक कर फ़ोन करें और ड्रॉपशिप्पिंग के बारे में जानें।

उनसे स्टॉक की संख्या के बारे में अवश्य बात कर लें। बहुत सारे suppliers स्टॉक इनफार्मेशन डेली बेसिस पर देते हैं। उनसे इस बारे में अवश्य ही पहले बात करलें ताकि भविष्य में जब आपकी सेल होना शुरू हो तब फुलफिलमेंट में कोई दिक्कत ना आये।

Indiamart के अलावा आप India के Reselling App के माध्यम से भी ड्रॉपशिप कर सकते हैं।

इंडिया के प्रमुख Reselling App हैं:

  • Meesho 
  • Shop 101
  • GlowRoad

Reselling app के माध्यम से ड्रॉपशिप्पिंग करना आसान है। आपको निम्नलिखित सुविधाएँ मिलेंगी:

  1. आपको किसी तरह कि ड्रॉपशिप फी नहीं देनी है
  2. आपके पास प्रोडक्ट कि बहुत बड़ी रेंज होगी
  3. अच्छी कस्टमर फीडबैक के हिसाब से आप प्रोडक्ट का चुनाव कर सकते हैं।
  4. आप उसमे अपना मुनाफा जोर कर अपनी साइट में लिस्ट कर सकते हैं।
  5. आप आपने कस्टमर को Cash On Delivery की सुविधा दे सकते हैं।
  6. सामान की पैकिंग, डिस्पैच, डिलीवरी, रिटर्न, एक्सचेंज आदि का कोई झंझट नहीं।

Reselling app के माध्यम से ड्रॉपशिप्पिंग करने पर आपको कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा, जैसे:

  1. आपको प्रोडक्ट अपनी साइट पर manually अपलोड करना होगा, आपको आटोमेटिक अपलोड की सुविधा नहीं मिलेगी
  2. Reselling app के प्रोडक्ट्स जल्दी जल्दी आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाते हैं।
  3. Reselling app पर प्रोडक्ट की तस्वीरें बहुत अच्छी क्वालिटी की नहीं मिलेगी।
  4. प्रोडक्ट पर आपका मार्जिन काम रहेगा।

तो दोस्तों यहाँ मैंने आपको Reselling app के माध्यम से dropshipping करने की विधि बता दी है, जिसका उपयोग कर आप अपना Dropship स्टोर शुरू कर सकते हैं।

क्या ड्रॉपशिप्पिंग के लिए मासिक या वार्षिक शुल्क लगेगा? 

इस सवाल का जवाब जानने से पहले आपको यह समझना होगा कि ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस में जो fixed annual cost होते हैं जैसे domain name और website hosting. इसके अलावा दूसरे खर्चे जैसे मार्केटिंग खर्चे। यदि आपका अभिप्राय इन खर्चों से है तो जवाब होगा हाँ, लेकिन अगर आप यह जानना चाहते हैं कि वह कंपनी जो आपको ड्रॉपशिप्पिंग में सेल करने के लिए सामान की आपूर्ति करेगी क्या वह आपसे मासिक या वार्षिक शुल्क लेगी तो जवाब होगा हाँ भी और नहीं भी।

मेरे कहने के अर्थ यह है कि कई कम्पनिया ड्रॉपशिप्पिंग के लिए मासिक या वार्षिक एक शुल्क भी लेती है सामान के कॉस्ट के अलावा। परन्तु कई कम्पनियाँ ऐसी भी हैं जिनके कोई अतिरिक्त फी नहीं है। यह कंपनियों के ऊपर निर्भर करता है।

सामान की क्वालिटी कैसी होगी?

यह जांचने के लिए कि जिस कंपनी का सामान आप अपने स्टोर पर ड्रॉपशॉप कर रहे हैं उसकी quality कैसी होगी मेरी राय में आप उसमे दिए गए customer के feedback और review से समझ सकते हैं। जितना बेहतर review उतना बेहतर product quality. अगर आप ज़्यादा sure होना चाहते हैं तो मेरी राय हैं कि आप उस प्रोडक्ट को आर्डर कर अपने पास मंगवाएं और स्वम जाँच करें।

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए कम से कम कितने रूपये की ज़रूरत होगी? Minimum Investment For Dropshipping India

दोस्तों, मैं जनता हूँ आप सभी बंधू चाहते हैं कि बिज़नेस स्टार्ट करने में कम से कम पैसा खर्च करना पड़े। परन्तु कितना? यह सवाल आपके ज़ेहन में बार बार आ रहा होगा।

दोस्तों मैं कोशिश करूँगा कि मैं आपको बेहतर से बेहतर गाइड कर सकूं।

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के लिए नीचे दी गयी services की आवश्यकता होगी।

  1. Domain Name
  2. Web Hosting
  3. E-commerce website setup

आप डोमेन नाम Godaddy या Namecheap से खरीद सकते हैं। अगर आप .com या .in domain लेते हैं तो खर्च करीब 500 रूपये से 800 रूपये के बीच होगा। Website होस्टिंग की कीमत करीब 2000 रूपये वार्षिक होगा।

अब E-commerce website setup की बात करें तो यह देखना होगा कि क्या आप खुद इस काम को कर सकते हैं या किसी Freelancer को hire करते हैं। फ्रीलांसर को hire करने की अवस्था में आपको 5000 रूपये से लेकर 25000 रूपये तक खर्च करना पड़ सकता है।

इसके अतिरिक्त dropshipping marketing के लिए न्यूनतम 5000 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक की आवश्यकता होगी।

ड्रॉपशिप्पिंग के लिए किस प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता है? License for starting a dropshipping बिज़नेस in India

भारत में ड्रॉपशिप्पिंग से सम्बंधित व्यापार शुरू करने के लिए आपको Trade License और दूसरे स्थानीय लाइसेंस की ज़रूरत होगी। मेरी राय है कि आप अपने स्थानीय license department से संपर्क कर इस सम्बन्ध में जानें। आपके नज़दीकी Chartered accountant भी आपकी सहायता कर सकते हैं।

क्या ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के लिए GST अनिवार्य है? Is gst required for drop shipping?

यदि आप विदेश में प्रोडक्ट को सेल कर रहे हैं और विदेश के ही ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी की सहायता ले रहे हैं प्रोडक्ट सेल और डिलीवरी के लिए तो आपको GST की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु यदि आप प्रोडक्ट को इंडिया में सेल कर रहे हैं तो आपको GST लेना अनिवार्य है।

यहाँ तक कि अगर आप विदेशी ड्रॉपशॉप कंपनी की सहायता से अपना सामान भारत में बेच रहे हैं तब भी आपको GST लेना भरना होगा। 

खरीदार को यदि सामान पसंद ना आए तो वह कहाँ और कैसे return करें?

जब भी आप किसी ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी का चुनाव कर लें तो उससे संपर्क कर प्रोडक्ट की return और refund policy के बारे में ज़रूर जान लें। अगर आप Indian reseller app के माध्यम से ड्रॉपशिप्पिंग कर रहे हैं तो आपको प्रोडक्ट return की अधिक चिंता नहीं करनी है, क्योंकि Indian reseller app आपको return की सुविधा देती हैं। आपको केवल app में जा कर return के लिए रिक्वेस्ट करनी है और कारण बताना है।

यदि आप Chinese वेबसाइट जैसे कि Alibaba.com या Aliexpress.com के माध्यम से ड्रॉपशिप्पिंग कर रहे हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के सेलर से बात करना होगा जिससे आप प्रोडक्ट ड्रॉपशिप्पिंग कर रहे हैं और जानना होगा कि मेरा कस्टमर return कैसे और कहाँ करे।

ज़्यादातर मामलों में कंपनी प्रोडक्ट अपने पास मंगवा लेती है और आपको return issue कर देती हैं। और फिर आप अपने कस्टमर को refund कर सकते हैं।

बेहतर होगा कि इस बारे में अपने ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी से या सेलर से बात अवश्य कर लें।

ड्रॉपशिप्पिंग के लिए ऑनलाइन स्टोर कैसे बनायें? How to make dropshipping website?

यह बहुत ही अच्छा सवाल है और मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है आपको इसका जवाब देने में। देखिये, मैंने जब 2004 में affiliate marketing स्टार्ट किया था तब मुझे वेबसाइट बनाने को कोई ज्ञान नहीं था, उस समय Youtube भी नहीं हुआ करता था कि मैं वीडियो देख कर वेबसाइट बनाना सीख पाता। परन्तु मैंने हार नहीं मानी और अलग अलग सर्च इंजन पर इस सम्बन्ध में research करना प्रारम्भ कर दिया।

फलस्वरूप कुछ माह में ही मुझे ज्ञान हो गया कि किस प्रकार मैन्युअल तरीके से और सॉफ्टवेयर के माध्यम से वेबसाइट बनाया जा सकता है। मैं आपको ड्रॉपशिप्पिंग स्टोर मैन्युअल बनाने की सलाह बिलकुल नहीं दूंगा।

मैं कुछ ओपन सोर्स (Open Source) वेबसाइट स्क्रिप्ट की बात करूँगा जिसके माध्यम से आप बहुत कम पैसे में और कम technical knowledge के बावजूद एक अच्छी website बना सकते हैं।

ड्रॉपशिप्पिंग स्टोर बनाने के लिए फ्री ओपनसोर्स स्क्रिप्ट

  1. WordPress
  2. Opencart
  3. Magento
  4. PrestaShop

यदि आप Siteground की होस्टिंग लें तो उपरोक्त किसी भी स्क्रिप्ट को अपनी वेबसाइट में मात्र एक क्लिक पर इनस्टॉल कर सकते हैं। Siteground के बारे में बताना चाहूंगा कि मैं खुद इसका इस्तेमाल अपनी साइट की होस्टिंग के लिए करता हूँ। वैसे तो मेरे पास कई कंपनियों का सर्वर है लेकिन मैं सबसे अधिक siteground का ही recommend आपको dropshipping store के लिए करना चाहूंगा।

इसके अतिरिक्त आप SaaS based platform का भी यूज़ कर सकते हैं। SaaS based platform में कंपनी प्रति माह आपसे शुल्क लेगी। Shopify एक ऐसी ही कंपनी है जिसके माध्यम से आप ड्रॉपशिप्पिंग स्टोर आसानी से बना सकते हैं, यहाँ आपको बहुत सारे ऐसे टूल्स मिलेंगे जो आपके ड्रॉपशिप बिज़नेस को आसान बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें:-Email ID कैसे बनाएं। Email ID Kaise Banaye in hindi

ड्रॉपशिप्पिंग स्टोर की मार्केटिंग कैसे करें? How to promote dropshipping store india?

दोस्तों, ऑनलाइन स्टोर चाहे किसी भी प्रकार का हो यानि आप खुद का सामान बेच रहे हों या ड्रॉपशिप्पिंग कर रहे हों उसकी मार्केटिंग (Marketing) का तरीका एक ही है। आप नीचे दिए गए तरीकों से अपनी साइट को प्रमोट कर सकते हैं।

मुफ्त मार्केटिंग तरीका (Free marketing method for dropshipping business)

  1. अपना ब्लॉग बनायें और लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताएं। ब्लॉग के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक अपने उत्पाद के बारे में बता सकते हैं
  2. सोशल मीडिया पेज बनायें और एक निश्चित अंतराल में पोस्ट करते रहें। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट आदि के द्वारा आप अपने कस्टमर तक पहुँच सकते हैं।
  3. ईमेल लिस्ट बनायें और रेगुलरली e-mail भेजें। मगर याद रखें कि आपको किसी को परेशान नहीं करना है। जिसने आपकी वेबसाइट पर e-mail के लिए फॉर्म भरा है और जो चाहते हैं कि आप उन्हें ईमेल करें केवल उन्हें ही ईमेल भेजें।
  4. आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी मार्केटिंग कर सकते हैं, जब आपका सामान बिक जायेगा तब आपको उसका कमिशन देना है। एफिलिएट मार्केटिंग के विषय में विस्तार से जानकारी मैं जल्द ही आपको दूंगा।

मार्केटिंग का पेड तरीका (Paid marketing method for drop shipping)

  1. अपना फेसबुक ऐड शुरू करें
  2. गूगल एड्स के ज़रिये सामान का प्रचार करें
  3. गूगल शॉपिंग ऐड के द्वारा प्रमोशन
  4. इंस्टाग्राम में shoutout चलवायें
  5. शॉपिंग साइट में pay per click के माध्यम से ट्रैफिक लाएं
  6. यूट्यूब में वीडियो ऐड चलवाए

याद रखें कि जिस प्रकार का आपका सामान है उसी हिसाब से अपने ग्राहक की पहचान कर ऐड चलवायें अन्यथा आपका पैसा बर्बाद होगा। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है 

मैं विदेश में प्रोडक्ट सेल करना चाहता हूँ, मुझे dropship supplier कैसे मिलेगा?

दोस्तों अब मैं आपके इस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करता हूँ।

क्या आप जानते हैं AliExpress और Alibaba नामक कंपनी आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है? जी हाँ, Alibaba एक ऐसी कंपनी है जिसके पास लाखों की तादाद में manufacturer और सप्लायर रजिस्टर्ड हैं और उनमे से ज़्यादातर dropship बिज़नेस मॉडल को सपोर्ट करते हैं।

क्या Aliexpress Dropshipping पर मैं भरोसा कर सकता हूँ?

दोस्तों, Aliexpress के सेलर या फिर यूं कहें कि ड्रॉपशिप्पिंग सप्लायर्स बहुत ही reliable होते हैं, उनके प्रोडक्ट के प्राइस बहुत कम होते हैं, जिन्हें आप अच्छे मुनाफे के साथ विदेशों में सेल कर सकते हैं। साथ ही shipping cost भी काफी कम होती है।

एक और बहुत बड़ा लाभ aliexpress dropshipping के साथ यह है कि अगर आप उनसे प्रोडक्ट का आर्डर करते समय यह बता दें कि आप यह ड्रॉपशिप कर रहे हैं तो वे पैकेट में aliexpress वर्ड का प्रयोग नहीं करेंगे और ना ही सामान कि असल कीमत का उल्लेख करेंगे।

Aliexpress के अलावा और कौन से dropshippers हैं?

वैसे तो यदि आप इंटरनेट सर्च करें तो आपको बहुत सारी कंपनियों के बारे में पता चलेगा जो ड्रॉपशिप करने का दावा कर रही हैं। पर उनमे कितनी कम्पनियाँ भरोसेमंद हैं यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है।

याद रखिये ज़्यादातर ड्रॉपशिप्पिंग कम्पनी लोगों को केवल ठगने का काम कर रही हैं और उनमे से सही कंपनी का चुनाव करना अपने आप में बहुत बड़ा चैलेन्ज है।

किसी भी कंपनी को चुनने से पहले नीचे दी गयी बातों का ज़रूर ध्यान रखें 

  1. ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी पुरानी और well known हो।
  2. वह जो प्रोडक्ट ऑफर कर रहे हों dropshipping purpose के लिए उसकी रेंज अच्छी हो।
  3. प्रोडक्ट की ड्रॉपशिप कीमत खुदरा कीमत से आधी हो, तभी आप मुनाफा कर पाएंगे।
  4. सामान की तस्वीर बहुत अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए
  5. प्रोडक्ट का डिटेल अच्छी तरह से दिया गया हो, जिससे कि आप जब उस सामान को अपनी साइट में डालें तो आसानी हो।
  6. बेचे जाने वाले प्रोडक्ट का स्टॉक बहुत अच्छा हो, कहीं ऐसा न हो कि सामान तो आपने बेच दिया पर जब आप उसे आपने कस्टमर के लिए आर्डर करने बैठे तो पता चला वह प्रोडक्ट out of stock हो गया है।
  7. ड्रॉपशिप्पिंग कंपनी का minimum order एक piece हो।
  8. वह आपसे सामान के अलावा कोई और शुल्क न ले रहा हो या बहुत काम शुल्क हो।
  9. सामान कस्टमर के पास डिलीवर न हो पाने की स्थिति में आपको पूरा पैसा लौटा दे।
  10. वापसी और एक्सचेंज कि सुविधा हो।

आज अपने क्या सीखा?

दोस्तों, मुझे आशा है कि मैंने आपको ड्रॉपशिप्पिंग क्या है? dropshipping kya hai in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है। आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि इंडिया में ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता है।

आप सब से विनम्र निवेदन है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस जानकारी का लाभ उठा कर अपना रोज़गार शुरू कर सकें और सफलता कि नयी ऊंचाइयों को छुएं।

ड्रॉपशिप्पिंग के बारे में यदि आपकी कोई राय हो, कोई दिक्कत हो रही हो या एक्सपर्ट सलाह चाहते हों तो कमेंट के माध्यम से मुझे ज़रूर बताएं।

मैं आपके सभी प्रश्नों के जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।

 

Leave a Comment