Freelancing क्या होता हैं?। Freelancing means in hindi

Rate this post

क्या आपको freelancing means in hindi के बारे में पता है यदि नही तो आज हम आपको freelancing kya hai इसके बारे में इस post के द्वारा जानकारी प्रदान करेंगे।

आज के समय मे बहुत से लोग freelancing website पर अच्छे पैसे कमा रहे हैं । तो यदि आप में भी कोई ऐसा skill है जिसको आप freelancing website पर बेच सकते हैं या कोई service provide कर सकते हैं, तो आप जरूर करें।

ताकि आप अपनी Job के साथ साथ कुछ extra income भी कर सकें।

तो चलिए freelancing means in hindi के बारे में जान लेते हैं। और freelancing कैसे काम करता है इसके बारे में भी विस्तार से जानते हैं।

Freelancing क्या है? Freelancing kya in Hindi

दोस्तों, ऐसा व्यक्ति जो किसी प्रोफेशनल क्षेत्र में माहिर हो और मासिक तनख्वाह के बजाये प्रति काम के हिसाब से पैसा ले रहा हो तो उसके द्वारा किए जा रहे कामों को freelancing जॉब कहा जाता है। और ऐसे माहिर व्यक्ति को Freelancer कहते हैं।

फ्रीलान्स काम पाने के लिए कई वेबसाइट कार्य कर रहे हैं। ऐसे वेबसाइट एक प्रकार से middle man का काम कर रहे हैं। यहाँ employers या जरूरतमंद लोग अपने काम को करवाने के लिए freelancers को ढूंढते है, जो कि उनका काम कम कीमत पर कर दे।

आज के समय मे बहुत से freelancing websites internet पर मौजूद है जिस पर लोग अपने लिए service ले और दे रहे हैं। और इस से काफी लोग जिनको किसी भी field की knowledge है, वो लोग अपने skills को बेच कर extra income कर रहे हैं।

यह websites सभी के उपयोग लिए बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यहाँ fraud होने का किसी भी प्रकार से कोई chances नही है। क्योंकि सभी payments का सुरक्षित रूप से लेन देन किया जाता है।

फ्रीलान्सर के रूप में काम करने के क्या फायदे

यदि आपको computer technical, programming WordPress, digital marketing, graphic designing, video editing, content writing animation creation, music, commercial ads आदि, किसी भी तरह की knowledge है तो आप यहाँ अपनी service provide कर सकते हैं। और काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय मे बहुत से बड़ी companies अपने लिए freelancers को hire करती है क्योंकि यहाँ उनको काफी सस्ते में काम करने वाले स्किल्ड सर्विस प्रोवाइडर मिल जाते हैं। और किसी तरह की employees policies की चिंता भी नही करनी पड़ती है।

  • Freelancer के रूप में काम करते हुए आप पर किसी भी तरह की कोई पावंदी नही होती है
  • आप अपने मर्जी के मालिक होते हैं
  • आप जब चाहे काम कर सकते हैं और जब चाहे break ले सकते हैं
  • यहाँ कोई आपका boss नही होता
  • अपना काम का समय स्वयं चुन सकते हैं
  • अपने स्किल को और अधिक निखार सकते हैं
  • फ्रीलांसर के तौर पर पहचान पुख्ता होने पर आपको और ज़्यादा काम मिलते हैं
  • अपनी खुद कि कंपनी शुरू कर सकते हैं

दोस्तों, freelancing means in hindi के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा और अच्छे से पढ़ें।

Freelancing website में ID कैसे create करें?

किसी भी तरह के freelancing website पर account बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है। आपको केवल किसी भी freelancing website पर visit करना है और वहाँ पर अपना account create कर लेना है तो चाहिए हम बताते हैं कि कैसे आप fiverr पर freelancing account बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको fiverr.com पर visit कर लेना है।
  • अब यहाँ आपको join button ऊपर right side में दिखाई देगा आपको उस पर click कर लेना है।
  • अब आपको अपना email id डालना है, या आप चाहे तो direct google या Facebook से भी sign up कर सकते हैं।
  • E-Mail id भरने के बाद आप continue button पर click करें।
  • Next step में आपको अपना username choose करना है और अपना password डालना है।
  • अब आप join के button पर click कर दे।
  • आपको अपना account active करने का message आपके fiverr dashboard में show होगा।
  • तो आप अपने email account में sign in कर लीजिए, जो भी अपने sign up करते वक़्त दिया था।
  • वहां अपको एक fiverr की तरफ से message मिलेगा, आपको उसे open करना है और दिए और link कर click करके account को activate कर लेना है।

इसे पढ़ें:- Blog किस Topic पर बनाये (30 blogging topics ideas 2023)

Freelancing के लिये अच्छा प्लेटफार्म कौनसा है?

Freelancing के लिये अच्छा प्लेटफार्म कौनसा है?
Freelancing के लिये अच्छा प्लेटफार्म कौनसा है?

Fiverr

Fiverr आज के समय के एक बहुत ही popular freelancing website है, जो कि buyers और sellers को एक platform पर मिलवाने का काम करता है। यहाँ और wide range की service categories मौजूद हैं। आप अपने skills के अनुसार कोई भी category चुन कर आप अपनी service दे सकते हैं।

यह website एक दुकान की तरह है। जहाँ पहले sellers अपनी service को list करते हैं। और buyers fiverr website पर आकर अपने जरूरत के अनुसार gig को खरीदते हैं और जब आप काम करके buyers को submit कर देते हैं।

तब वो लोग आपका पैसा pay कर देते हैं। यह website buyers और sellers के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। औऱ यदि आप नियमो के पालन करते हैं तो आपके साथ कभी fraud नही हो सकता है। और किसी भी तरह की समस्या होने पर आप support team से भी बात कर सकते हैं।

Fiverr seller account banane ka tarika step by step

  • आपको dashboard में जाकर become a seller वाले option पर click कर लेना है। जो कि आपको ऊपर main menu में मिल जाएगा।
  • अब आपके सामने कुछ tutorial आ जायेंगे जिनको आपको ध्यान से देखना है और next option पर click करके आप आगे बढ़ जाएंगे।
  • Next step में आपको  अपना नाम डालना है।
  • आपको अपना profile picture upload करना है। और description में कुछ अपने और अपने service से related भर दे।
  • Language select कर लेना है। फिर आप continue पर click कर दे।
  • अब occupation में जो भी service देना चाहते है उसको select कर ले।
  • आप अपने skill को choose कर ले और अपनी education related information को भर दे और continue पर click कर दे।
  • यहाँ आपको  अपने google account को connect कर देना है और continue और click करना है।
  • Next step में आपको आपको अपना phone number verify करना है। तथा continue for first gig पर click कर देना है।
  • और आप gig में अपनी service को बना कर publish कर सकते हैं।

upwork

upwork भी fiverr की तरह की एक freelancing website है जो कि fiverr से भी पुरानी है।

यहाँ इनके पास लग भग million sellers और buyers हैं। तथा daily लगभग इस website पर thousands works place की जाती है।

यह website bidding based है। क्योकि यह fiverr की तरह buyers direct gig नही खरीदते हैं बल्कि अपनी requirement budget के साथ place कर देते हैं।

तथा sellers अपने skills और क्षमता के अनुसार bid buyer को well written letter के साथ place कर देते हैं। तथा buyers को जो भी bid अच्छी लगती है वो उसे अपना order दे देते हैं।

लेकिन यहाँ fiverr के मुकाबले prices काफी अधिक होती है। यहाँ केवल professional लोग ही है।

इसलिए यदि आप इस website पर account बनाकर service देने की सोच रहे हैं तो आपके पास बेहतर skill के साथ कुछ employees भी होने चाहिए जो काम को fast और सही से कर सके।

peopleperhour

People per hour भी एक trusted freelancing website है। लेकिन इसके बारे में अभी बहुत कम लोगो को पता है। हालांकि यह भी पुरानी website ही है।

इसकी popularity दूसरी freelancing website के मुकाबले बहुत कम है इसलिए इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

यह website मुख्य रूप से web developer और digital marketing से related लोगो को ही अधिकतर target करके बनाई गई है।

और केवल इस पर इन्ही services से related लोग भी मौजूद है।

यह website भी दूसरी sites की तरह trusted है। और यहाँ भी आपके साथ fraud होने का कोई भी chance नही है।

Truelancer

Truelancer website फिलहाल नई है, लेकिन कुछ ही दिनों में इसकी popularity काफी बढ़ गयी है। और लोगो का इसके ऊपर काफी trust भी कायम हुआ है। इसका कारण यह है कि यहाँ केवल genuine buyers और sellers को ही allow किया जाता है।

इस website पर account create करना बहुत ही आसान है और आप बिना किसी परेशानी के account create कर सकते है।

लेकिन इस website पर आपको शुरुआत में clients को ढूंढने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

परंतु अगर clients को आप सही से approach कर सकते है तो आप आसानी से यहाँ से काम ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Email ID कैसे बनाएं। Email ID Kaise Banaye in hindi

क्या freelancing website पर आपके साथ लेनदेन के दौरान fraud हो सकता है?

नही, यह freelancing website पूरी तरह से sellers और buyers को protection प्रदान करती है और किसी के साथ भी किसी तरह के पैसों से related fraud नही हो सकता है।

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप बिना hire किए कोई भी काम किसी भी client को करके submit न करे। तथा यदि कोई आपको client third way से payment करने को promise करे तो भी आप ऐसे में उनका कोई काम न करे। तथा किसी भी काम को outsource न करे।

जब कोई buyer आपको अपने काम के लिए website के द्वारा hire करता है तो उनका पैसा website के account में जमा हो जाता है। और जब आप buyer का काम complete कर के submit कर देते है तब buyer आपका पैसा release कर देता है और वह आपके account में credit हो जाता है।

कुछ सावधानियां

दोस्तों, वैसे तो फ्रीलांसिंग वेबसाइट में काम करने के दौरान किसी प्रकार के फ्रॉड होने के चान्सेस नहीं होते, फिर भी आप निम्नलिखित सावधानी ज़रूर बरतें।

  1. bid वाले फ्रीलांसिंग वेबसाइट में यदि आपको काम मिल रहा हो तो काम करवाने वाले से पैसा ज़रूर डिपाजिट करने को कहें।
  2. यह पैसा आपके पास तो तुरंत नहीं आएगा लेकिन फ्रीलांसिंग वेबसाइट के पास जमा रहेगा।
  3. ताकि अगर काम करवाने वाला किसी वजह से आपसे संपर्क न करे और आप काम कर चुके हों तो आपका पैसा डूबे नहीं।
  4. काम डिलीवर करने के बाद अच्छी तरह टेस्ट करने को कहें और फीडबैक के लिए रिक्वेस्ट करें।
  5. कोशिश करें कि वह आपको 5 स्टार रेटिंग दे। इससे आपका ऑनलाइन रेपुटेशन बढ़ेगा और ज़्यादा काम मिलेगा।

दोस्तों, कुछ और बातें ध्यान में रखें:

अपने freelancing काम को जितना हो सके बेहतर बनायें।

अपना स्किल लगातार डेवेलप करते रहें।

buyer के साथ सोशल मीडिया के ज़रिये कांटेक्ट में रहें।

उन्हें समय समय पर hi-hello कहते रहें, उनके संपर्क में बने रहें।

अगर उनका e-mail ID आपके पास हो तो अपने दूसरे प्रोजेक्ट के बारे में बताएं।

इस प्रकार से आपका रेपुटेशन भी बढ़ेगा और काम भी मिलता रहेगा।

अपने सभी clients की ज़रूरत का ध्यान रखें पर पुराने क्लाइंट को खास तौर पर ध्यान दें।

यकीन मानिये,

ऊपर बताये गए तरीकों से आपका फ्रीलांसिंग बिज़नेस बहुत ग्रो करेगा।

फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?

आमतौर पर एक फ्रीलांसर 20 हजार से लेकर 1 लाख तक कमा लेते हैं।

कौन सी फ्रीलांस जॉब्स डिमांड में हैं?

फ्रीलांस जॉब्स में Blockchain Development, Digital Marketing, Web Development, Graphic Design, Content Writing, video editing, आदि डिमांड में हैं।

फ्रीलांसिंग में कंटेंट राइटिंग क्या है?

फ्रीलांसिंग में कंटेंट राइटिंग एक प्रकार का स्किल होता हैं।

एक फ्रीलांसर के पास क्या होना चाहिए?

एक फ्रीलांसर के पास अपना ख़ुद का एक स्किल होना चाहिए।

फ्रीलांसर मतलब क्या होता है?

जो व्यक्ति self employed का काम करते है उने हम freelancer कह सकते हैं।

क्या कोई सरकारी कर्मचारी फ्रीलांसिंग कर सकता है?

जी हां फ्रीलांसिंग जॉब सरकारी कर्मचारी कर सकता हैं।

फ्रीलांसर बनने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?

फ्रीलांसर बनने के लिए आपके पास एक अच्छा स्किल (content writing, video editing, graphics design) आदि आवश्यकताएं हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट के जरिए हमने आपको freelancing means in hindi के बारे में जानकारी प्रदान की है, freelancing क्या होता है। यह कैसे किया जाता है, freelancing website पर अपना account कैसे create करे और employers को कैसे approach करे।

आज के समय मे freelancing भी लोगो के लिए career बनाता जा रहा है। कुछ लोग तो अपने job के साथ साथ part freelancing करके काफी अच्छा extra income कर रहे हैं। यहाँ आपके काम करने की flexibility के साथ साथ आजादी भी मिलती है।

अगर आप शुरुआत में या college study के दैरान चाहे तो personnel खर्चे के लिए freelancing कर सकते हैं। तथा बहुत से student’s आज के समय मे यह काम कर भी रहे हैं। इससे आपकी skills भी निखरती है और आपको professional work experience भी मिलता है। जो कि future में आपके काफी काम आ सकता है।

तो दोस्तो आप को हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो हो हम से अपनी राय जरूर comment box के द्वारा share करे।

और इस post को भी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक share करे ताकि आपके दोस्तों और परिवार वालों को भी freelancing means in hindi के बारे में जानकारी हो सके।

Leave a Comment