hostinger se hosting kaise kharide: दोस्तों आज हम इस Article में जानेंगे ” Hostinger से Hosting कैसे खरीदे ” आप अगर Blogging की Field में अपना करियर बनाना चाहते है और आप इस Field में नए है तो आपको अच्छी Hosting और Domain की जरुरत होगी, और इन्हें आपको बहुत ही सोच समझकर लेना चाहिए।
इन्हें लेते समय बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है क्युकी इन्हें आप बार बार बदल नहीं सकते, Domain क्या है और कैसे खरीदे इसके उपर हम बाद में बात करेंगे इस Article में जानते है की( hostinger se hosting kaise kharide)Hostinger से Hosting कैसे खरीदे।
दोस्तों जब हमे Hosting लेना होता है तो हमारे दिमाक में एकही सवाल आता है की Hosting कहा से ले, जो की अच्छी भी हो और सस्ती भी हो क्युकी शुरवात में हर Blogger महंगी Hosting नहीं ले सकताहैं।
देखते है की Web Hosting क्या है In Hindi और Hosting लेते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
Web Hosting क्या है। hostinger se hosting kaise kharide
दोस्तों किसी भी ब्लॉग या Website को शुरू करने के लिए आपको Domain और Hosting की जरुरत होती है, अगर मै आपको Simple Words में समझाऊ तो Domain होता है आपके घर का Address जिसके जरिये लोग आप तक पहुँच पाएंगे,
आपकी Website या Blog होता है आपका घर जिसमे आप Blogs लिखेंगे Images और Videos Add करेंगे और Hosting होती है वह जगह जहा आपका घर है मतलब जहा आप अपना Blog शुरू करेंगे।
Hosting एक जगह होती है जिसे आपको Internet की दुनिया में खरीदना होता है जहा आपके ब्लॉग का Content रखा जाता है, Hosting Server वो होता है जो आपको आपके Blog को Internet से Connect रखता है जिससे हमारे Users हमारे Website को Access कर पाए।
आपके और आपके Viewers के बिच में होता है Hosting Server जो आपको और आपके Viewers को Connect करता है।
दोस्तों आपको समझ गया होगा है की Web Hosting क्या है तो अब हम जानेंगे की Hosting कहा से खरीदे? और hostinger se hosting kaise kharide ये भी जानेंगे।
Hosting कहा से खरीदे?। – hostinger se hosting kaise kharide
Market में बहुत से Hosting Provider है जो की काफी कम Price में Hosting प्रोवाइड करते है और कुछ ऐसे जो की मेहंगी Hosting भी प्रोवाइड करते है।
मेहंगी Hosting Providers आपको Advance Features भी देते है और Trusted भी होते है पर आपको पैसो के साथ कुछ ऐसी चीजों पे भी ध्यान देना है जो आगे जाके आपके Blog के लिए प्रॉब्लम न बने।
- जैसे की उस Hosting Website का Customer Technical Support अच्छा होना चाहिए जिनसे आप किसी प्रॉब्लम पर जल्द से जल्द Contact कर सको।
- आपको ये भी देखना चाहिए की Renewal के वक़्त कितना Paise लग रहे क्युकी बहुत से Provider पहले तो Discounted Price में दे देते है पर Renewal के Time पर नहीं।
- Backup प्रोवाइड करना चाहिए।
- Server Respond Speed अच्छी होनी चाहिए ताकि आपकी Website जल्दी Respond कर पाए, ये Matter करता है की आपका Server कहा है जैसे मै India की Audience Target करता हु तो मेरी Hosting का Server होना चाहिए सिंगापुर में क्युकी India के लिए सबसे पास सिंगापुर की लोकेशन है।
Hosting खरीदने के बाद और Blog Set करने बाद सबसे पहले आपको अपने Blog को Google Search Console में Add करना होगा।
Top 10 Best Hosting Provider
- Hostgator
- Hostinger
- Bluehost
- GoDaddy
- Siteground
- Namecheap
- DreamHost
- Kinsta
- WP Engine
- InMotion Hosting
Hostinger से Hosting कैसे खरीदे – hostinger se hosting kaise kharide
Step By Step Hostinger से Hosting कैसे खरीदे?
- सबसे पहले आपको Hostinger के Home Page Hostinger.In पर जाना है।
- आपको Hosting पर क्लिक कर के Shared Web Hosting पर Click कर देना है।
Hosting Plan Select करे – hostinger se hosting kaise kharide
- उसके बाद आपको निचे Scroll करना है वहा आपको Hosting Plans देखने को मिलेंगे जैसे Single Web Hosting, Premium Web Hosting और Business Web Hosting.
-
- Single Web Hosting प्लान जो है वो Basic Plan है Business Web Hosting की हमे जरुरत नहीं है क्युकी अगर आपको शुरवात करना है और आप Beginners है तो आपको इसकी जरुरत नहीं है।
- जो बचा प्लान है वो है Premium Web Hosting Plan, यह प्लान काफी अच्छा प्लान है क्युकी इसमें आपको Affordable Price के साथ अच्छे Features भी मिलते है जो की Beginners के लिए Best प्लान है।
- सबसे अच्छी बात इसमें ये है की इसमें आपको Free Domain भी मिलता है मतलब आपको इसके लिए पैसे खर्चने की जरुरत नहीं उसीके साथ Free Lifetime Ssl Certificate भी मिलता है।
- अपना Best Plan चुने और निचे दिए गए Option Add To Cart पर क्लिक करे
- यहाँ आपको Select करना होगा की आपको कितने समय/साल के लिए लेना है।
- अगर आपने Premium या Business Web Hosting Select करी है तो आपको निचे दिखाई देगा की आपको Free Domain मिला है।
- आप अपनी Website या ब्लॉग के लिए Free Domain ले सकते है जिसके आपको पैसे नहीं देना होगा।
- Side में आपको Coupon का भी Option मिलता है जहा आप Coupon Code डालके Discount भी ले सकते है (Coupon Code आपको बहुत जगह मिल जाता है जैसे Youtube Channel या फिर कुछ Blogs भी शेयर करते है)
- उसके बाद Checkout Now पर Click करे
- आपके सामने Login/Signup का Page ओपन होगा जिसमे आप Google/Facebook से भी Signup कर सकते है।
Checkout Now पर Click कर के Payment करे
- अब आपके सामने Payment Modes दिखाई देंगे
- कोई भी Payment Mode Select कर अपना Payment Complete करे।
- Payment करने के बाद आपके सामने फिरसे Log In Page ओपन होगा, वहा आपको वो ही ID से Login करना है जिससे आपने पहले Login किया था।
- जैसे ही आप Login होते है तो आपके सामने Hostinger का Dashboard आएगा जहा आपको आपकी Hosting, SSL Certificate और Domain दिखाई देगा।
- आपने Successfully Hosting खरीद ली है।क्या Domain और Hosting एक ही साइट से खरीदना जरुरी है।
- ऐसा जरुरी नहीं की आपको Domain Name वहिसे लेना चाहिए जहासे आपने Hosting ली हो, आपको ये देखना है की आपको कैसे फायदा हो सकता है, जहासे आपको कम Price में मिले वहासे आप ले सकते है।
शेयर और सपोर्ट करे
सबसे पहले बहुत धन्यवाद् मेरा आर्टिकल “hostinger se hosting kaise kharide” पढने के लिए, उम्मीद करता हु की आपको इससे सम्बंधित सारी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आप को किसी Topic को लेकर कुछ Doubts होंगे तो आप मुझे Comment Box में लिख कर भेज सकते है.
अगर आपको मेरा Article “hostinger se hosting kaise kharide” पसंद आया हो तो आप इसे Social Networks जैसे Facebook, Twitter और अन्य Social Networks पर शेयर कर सकते है, धन्यवाद|