Instagram ka password pata kaise kare: दोस्तों आज के समय में instagram के बारे में कौन नहीं जानता है दरअसल instagram एक तरह का social media application हैं जिसके माध्यम से लोग अपने हुनर को reels,video, photo आदि के जरिए बनाकर दिखाते हैं। और आज समय में लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पॉपुलर होने के लिए करते है ।
अगर आपको भी instagram में famous होना है या फिर आप अपने हुनर को दुनिया के सामने दिखना चाहते हैं तो आपको भी एक instagram account की ज़रूरत होगी। और आप facebook के बारे में जानते होंगे जिस तरह से facebook account बनाने के एक password की ज़रूरत होती है उसी तरह instagram account के लिए भी होता हैं। और password को आपको याद रखना पड़ता है ताकि आप instagram account को किसी का भी मोबाइल में username और password डालकर open कर सकते हैं।
लेकिन मेरे बहुत सारे दोस्तों को एक दिक्कत ज़रूर आता है कि वे instagram का username तो याद रख लेते है लेकिन कहीं न कहीं वे password भूल जाते हैं। और इस चीज को लेकर परेशान रहते हैं लेकिन और परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि आज की आर्टिकल में हम बात करेंगे की Instagram Ka Password Kaise Pata Kare पूरी जानकारी के साथ जानेंगे।
इसे पढ़ें:10 दिन में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये | Typing Speed Kaise Badhaye 100% Working
Instagram का password पता कैसे करें | Instagram ka password pata kaise kare
दोस्तों इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए आज के समय में बहुत सारे से तरीके है जिसके मदद से आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं लेकिन आज मैं सबसे तरीके बताने वाला हूं जो कोई भी कर सकता है वह जिसके जरिए आप आसानी से पासवर्ड को पता कर सकते हैं तो चले बिना समय गवाएं हम जानते हैं कि सबसे आसान तरीके से Instagram ka password pata kaise kare इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं|
इसे भी पढ़ें : Mobile Ki Screen Laptop Me Kaise Dekhe | मोबाइल की स्क्रीन लैपटॉप में कैसे देखे 2023
Instagram का password पता कैसे करें – आसान तरीका -Instagram ka password pata kaise kare
इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए मैं आप लोगों को पहला तरीका बताने जा रहा हूं जो बहुत ही आसान है और इस तरीके से आसानी से इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप को ब्लॉक करना पड़ेगा अगर किसी भी तरह से आप स्टेप को सही नहीं करते हैं तो आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता नहीं कर पाएंगे|
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में डिफॉल्ट ब्राउजर को ओपन कर लेना है फिर उस ब्राउज़र में जाकर इंस्टाग्राम डॉट Instagram.com कॉम सर्च कर लेना है
Step 2 . सर्च कर लेने के बाद आपके सामने इंस्टाग्राम का ऑफिशियल पेज आ जाएगा| जिस पेज में आपको लॉग इन करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा |
Step 3. Login के ठीक नीचे आपको फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा उस फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर देना है|
Step 4. उसके बाद आपको अपना जीमेल को डालना होगा जिस जीमेल से आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए थे और उस अकाउंट का पासवर्ड को पता करना चाहते हैं|
Step 5. फिर आपको वहां send open link पर क्लिक कर देना है | कुछ समय बाद आपको मोबाइल नंबर या ईमेल पर password reset का एक लिंक आएगा |
Step 6. फिर उस लिंक पर क्लिक कर देना है कुछ समय बाद एक नए पेज पर ही रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा और उस पेज में नए पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा फिर आप अपने मनपसंद की मैं पासवर्ड डालकर सेट कर देना है|
Step 7. वहां पर आपको रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक कर देना है|
इस तरीका को अपनाने से आप आसानी से इंस्टाग्राम के पासवर्ड को पता कर सकते हैं या फिर चेंज कर सकते हैं (Instagram ka password kaise change kare) इसके लिए ऊपर जाएगी स्टेप को फ्लोर करना है जो कि बहुत ही आसान है और जब भी आपको इंस्टाग्राम को किसी और के मोबाइल में खोलना चाहते हैं तो आपको बस न्यू पासवर्ड को याद करके रखना है और उस न्यू पासवर्ड को आपको डाल देना है और आप आसानी से इस जगह में लॉगिन हो जाएंगे|
FAQs
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे रिसेट करें?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड को रिसेट यानी नया पासवर्ड बनाने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं| और यह तरीका बहुत ही आसान है|
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कितने अंक का होता है?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड लगभग 6 अंको से 8 अंकों के बीच पता है और अगर आप चाहे तो इससे ज्यादा का भी रख सकते हैं ज्यादा रखने से आपका पासवर्ड बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग होगा|
Conclusion
जाएं आज की नई आर्टिकल्स के माध्यम से हमने जाना कि इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं (Instagram ka password pata kaise kare ) और मैंने इससे जुड़ी जानकारी देने का भी प्रयास किया है जैसे कि इंस्टाग्राम का पासवर्ड कितने अंक का होता है यासीन रकम का पासवर्ड कैसे रिसेट करें आदि
मैं उम्मीद करता हूं कि आर्टिकल्स के माध्यम से आप आसानी से इंस्टाग्राम के पासवर्ड को पता कर सकते हैं और साथ ही यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी का जरूर साझा करें और इस तरह की नई नई जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं