जल्द ही जारी होने वाला JioBook Laptop in india : हर कोई खरीद सकता 15, 000 रूपये का Laptop

Rate this post

JioBook laptop in India
JioBook laptop in India

JioBook laptop in India: दोस्तो अपने jio का नाम तो सुना ही होगा जो की 2016 में launch हुआ है और उस समय से 4G का क्रेज अभी तक है और 4G, के बाद 5G का इंतज़ार बहुत सारे लोग कर रहे है लेकिन jio company के द्वारा हाल ही में एक affordable laptop launch होनेवाला है जिसका नाम jiobook हैं। जिसको हर कोई खरीद सकता है लेकिन ये हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है reliance Jiobook ने अपने पहले लैपटॉप Jio Book को india mobile congress (IMC ) में लॉन्च किया है। और हम बताना चाहेंगे की इस laptop का price का भी खुलासा हो गया है । कंपनी ने Jio Book को गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) पर भी लिस्ट कर दिया है। लैपटॉप में snapdragon का processor दिया गया है और operating systems jio के द्वारा ही दिया जा रहा है। तो जायेंगे पूरी जानकारी।

reliance Jiobook का मालिक कौन? – JioBook laptop in India

दरअसल reliance Jiobook का मालिक मुकेश अंबानी जिन्होंने reliance jio को बनाया है और हाल ही में cheapest laptop भी launch कर रहे है।

Jiobook

reliance Jiobook specification:

दोस्तो हमने जाना की jiobook किसके द्वारा बनाया जा रहा है तो अभी हम इस cheapest laptop की से specification, features, price के बारे में जानेंगे।

specification:

Cheapest reliance Jiobook laptop में 11.6-inch का HD display और साथ ही साथ 1366×768 pixel resolution दिया गया है और इसमें jio 4G sim inbuilt रहेगा और 13 घंटे का battery backup के साथ मिल रहा है इसमें Qualcomm Snapdragon 665 processor दिया गया है, जो Adreno 610 GPU के साथ आता है. ये प्रोसेसर अब पुराना हो चुका है लेकिन product के कम price के लिए अच्छा है और इसकी बॉडी plastic से बनी है इसमें 2GB LPDDR4X RAM दी गई है. लैपटॉप में 32GB का eMMC stroage दिया गया है

reliance Jiobook का कीमत –

सुनने में आया कि इसका कीमत बहुत ही सस्ती है सिर्फ 19,000 जो इसे अधिक तर लोग खरीद पाएंगे।

reliance Jiobook  laptop किसको मिलेगा?- JioBook laptop in India

जैसे की हम जानते है jiobook की गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) पर भी लिस्ट कर दिया है। और ये सबसे पहले school, college, Government institute में मिलना शुरू हो जायेगा और फिर कुछ महीनो बाद  मार्केट में आ जायेगा और इसे आप खरीद पाएंगे।

Conclusion

दोस्तो जैसे हमने बताया कि मुकेश अंबानी के द्वारा jiobook को launch किया जा रहा है और जितना जानकारी था हम हमने पूरी करने कोशिश किया अगर आपके जानकारी अच्छा लगा तो दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Comment