Mobile Ki Screen Laptop Me Kaise Dekhe : आज के समय में सभी मोबाइल फोन में कई सारे फीचर दिए गए है जो अधिकतर लोगों को पता नहीं है उसी फीचर में एक फीचर screen casting है जो बहुत ही अधिक उपोयगी है इसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं तो दोस्तों आज की आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि screencasting क्या है और कैसे किया जाता है (Mobile ki screen Laptop me kaise dekhe) इसको समझने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़िए।
Screencasting क्या हैं? । What is Screencasting in Hindi
Screencasting एक तरह का wireless display का ऑप्शन होता है यानी आप बिना केबल के कनेक्ट कर सकते हैं और Screencasting के मदद से आप अपने फोन के display को किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल और कंप्यूटर एक ही wifi network पर कनेक्ट होना चाहिए।
ये भी पढ़े : सिर्फ 2 मिनट में फ़ोन से ऐप डिलीट कैसे करें
आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा कि आखिर Screencasting क्या होता हैं? तो चलिए अब हम जानेंगे Mobile ki screen Laptop me kaise dekhe इसके बारे में जानते हैं।
मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें – Mobile Ki Screen Laptop Me Kaise देखे
दोस्तों अपने मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करना बहुत आसान हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है बस आपको इसके स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करना पढ़ेगा।
ये भी पढ़े : गूगल ब्राउजर में inspect टूल के कुछ मजेदार उपयोग क्या है?
Step 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ओपन करे उसके बाद आपको right side की तरफ़ एक notification का icon दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें।
Step 2. जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा आपको सिर्फ connect पर क्लिक करना हैं।
Step 3. Connect पर क्लिक करने के बाद आपको Project To This Pc पर फिर से क्लिक करना हैं।
Step 4. Project To This Pc क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन हो जायेगा वहां पर आपको Available For Everywhere और First Time Only को सेलेक्ट कर लेना हैं।
Step 5. आपको अभी अपने मोबाइल फोन के नोटिफिकेशन पैनल पर screencast का ऑप्शन दिखाई देगा उस cast option पर क्लिक करना हैं।
Step 6. जैसे ही screencast पर क्लिक करेंगे आपका मोबाइल फोन आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का नाम को सर्च करना start कर देगा।
Step 7. कुछ समय सर्चिंग करने के बाद आपका कंप्यूटर या लैपटॉप का नाम दिखाई देने लगेगा। फिर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप का नाम के ऊपर tab कर देना है।
Step 8. कुछ समय बाद आपको मोबाइल की स्क्रीन आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में दिखाई (mobile ki screen laptop me kaise dekhe) देने लगेगा इसी तरह से आप अपने मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर में वायरलेस कनेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : किसी भी website का source code mobile से कैसे देखें -2 नया तरीका
Note:
screenCasting करने का ये नया फीचर सिर्फ window 10 पर ही काम करता है अगर आपका operating system window 10 के नीचे जैसे window 7 या 8 तब इसके लिए आपको third party App का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
क्या स्क्रीन मिररिंग या कास्टिंग से टीवी को नुकसान होता है
जी हां, स्क्रीन मिररिंग या कास्टिंग से टीवी को नुकसान नहीं होता है अगर आप जायदा देर कनेक्ट करके रखते है तो थोड़ा गर्म हो सकता है जो कि सामान्य होता हैं।
आपने नया क्या सीखा
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने सीखा कि screencasting क्या है और कैसे किया जाता है (Mobile ki screen Laptop me kaise dekhe) इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल गया होगा और अब आप अपने मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
में उम्मीद करता हूं कि इस तरीका को जानकर आपको अच्छा लगा होगा। और इस पोस्ट के माध्यम से अगर आपको जानकारी मिला है तो अपने प्रिय मित्रों के साथ जरूर साझा करें ताकि उनकी भी मदद हो सके। और अगर screen casting से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में आता है तो ज़रूर comment box में comment करना ना भूलें।
धन्यवाद।
FAQ:
मैं अपने मोबाइल को पीसी से कैसे कनेक्ट कर सकता हूं?
जी हां, आप अपने मोबाइल को पीसी से हमारे द्वारा बताएं गए तरीको से कर सकते हैं।
क्या स्क्रीन मिररिंग या कास्टिंग से टीवी को नुकसान होता है
जी हां, स्क्रीन मिररिंग या कास्टिंग से टीवी को नुकसान नहीं होता है अगर आप जायदा देर कनेक्ट करके रखते है तो थोड़ा गर्म हो सकता है जो कि सामान्य होता हैं।