Mobile से Video का background कैसे हटाएं – Mobile me video ka background kaise remove kare

5/5 - (7 votes)

Mobile me video ka background kaise remove kare :आज का जो पोस्ट है बहुत ही knowledgeable और important है आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड कैसे हटाए? जब हम वीडियो shoot करते हैं और वीडियो का बैकग्राउंड खराब हो जाता है तो हम उसका background को आसानी से नहीं पाते हैं ये उनके लिए important है जो एक video editor के साथ-साथ एक video Creator है जो लोग वीडियो edit करने जाते हैं उन्हें तकलीफ होती है क्योंकि अधिकतर लोग आपका वीडियो का background को देखकर enter करते हैं इसलिए वीडियो का बैकग्राउंड बहुत ही ज्यादा मायने रखता है जब आपको पता चल जाता है तब आप सोचते हैं की  ( Mobile me video ka background kaise remove kare )वीडियो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप, वीडियो का बैकग्राउंड कैसे रिमूव करें

दोस्तों अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि Green Screen क्या है? और कैसे इसको यूज़ करें ? मैं इसको आगे चलकर आपको अच्छी तरह से बता दूंगा दोस्तों में आज इसे दो शानदार तरीके से बताने वाला हूं एक बिना green Screen के और दूसरा Green Screen के क्योंकि दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Green Screen को affort नहीं कर पाते मतलब खरीद नहीं पाते तो आज में पूरी जानकारी के साथ ( Mobile me video ka background kaise remove )  वीडियो का बैकग्राउंड कैसे रिमूव करते हैं

इसे पढ़ें :-Kinemaster Me Video Editing Kaise Kare

Mobile me video ka background kaise remove kare

Video का background कैसे हटाएं ? – Mobile me video ka background kaise remove kare

ऐसे बहुत सारे तरीके जिसके माध्यम से आप वीडियो का बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं वह भी पूरी तरीके मोबाइल से क्योंकि आपको बस तरीका पता होना चाहिए ( Mobile me video ka background kaise remove kare ) कि वीडियो का बैकग्राउंड को रिमूव करने के लिए किस तरह का Application use करते हैं किस तरह का Software use करते हैं  साथ में ऐसे दो शानदार तरीके से बताने वाला हूं

जिसके माध्यम से आप आसानी से बैकग्राउंड को Remove कर सकते हैं यह पहला तरीका है कोई वीडियो आपका Green Screen footage है तो उसको भी Remove कर सकते हैं और दूसरा तरीका है अगर आपका video में कोई Green Screen नहीं है तब भी उसका बैकग्राउंड को कैसे हटा सकते हैं शुरू से सबसे पहले हम बात करेंगे कि Green Screen क्या है? Green Screen का इस्तेमाल कैसे करें?

Green Screen क्या है?

Green Screen kya hai in hindi

फिल्म या सीरियल की शूटिंग के समय अधिकतर पीला रंग का कपड़ा इस्तेमाल करते अपने जरूर देखा होगा। उसी को हम Green screen कहते हैं या Green Screen एक कपड़ा होता है जिसको विडियो शूट होते समय background में इस्तेमाल किया करते हैं बैकग्राउंड कैसे चेंज होता है?

Video का background हटाएं 2 तरीके से।

तो दोस्तों जो पहला application है वह kinemaster से वीडियो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें साथ ही kinemaster एक ऐसा video editing Application जो हर किसी के मोबाइल में support करता है क्योंकि पहले लोगों को बहुत तकलीफ होती थी एक वीडियो का बैकग्राउंड को चेंज करना जो कि computer के माध्यम से होता था लेकिन आज एक Application के माध्यम से बहुत सारे काम हो जाता है इसलिए kinemaster बहुत ही best application है काइन मास्टर में बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? how to change video background in kinemaster with green screen step by step:-

Step 1.आपको kinemaster को Play Store या App store से download करना

Step 2. डाउनलोड करने के बाद अगर आप इस application को पहली बार डाउनलोड करेंगे तो आपको कुछ permission मांगी जाएगी जिसको आपको Allow कर देना है फिर App को खोलना है

Step 3.उसके बाद आपको जिस भी Ratio का वीडियो बनाना है वहां क्लिक कर दीजिए और फिर अपनी मन पसंदीदा बैकग्राउंड ले लीजिए

Step 4.layer में क्लिक करके जो भी आपका green screen video है ले लीजिए।फिर video को background के अनुसार बराबर कर लीजिए

Step 5.फिर आपको वहां Chroma key दिखाई देगा वहा click कर देना है फिर अपने अनुसार वीडियो को Adjust कर लेना है और आसानी से बैकग्राउंड से Remove हो जाएगा|

Step 6. इस को save करने के लिए Export पर click कर देना होगा।

दोस्तो इस तरह से आप अपने video का background आसानी से हटा सकते है और video को कही पर भी upload कर सकते है।

दोस्तो अभी हम बात करने वाले है अगर आपके पास green screen नहीं है तो बिना Green screen के video का background कैसे हटाएं तो चलिए जानते है ।सबसे पहले आपको एक application download करना पड़ेगा वो application Capcut हैं आप बोलेंगे Capcut किसे कहते है?

इसे भी पढ़ें —

Capcut क्या है?

Capcut app kya hai in hindi

capcut ये एक video editing app हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने video को edit कर सकते हो और इस app के अंदर आप video का background बिना green Screen के भी हटा सकते है।

Capcut से video का background कैसे remove करे

दोस्तो इस app को download करने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी browser में चले जाना है और वहा से download कर लेना है app को install करना है और इस app को open करने से पहले आपको कोई भी एक vpn download करना जरूरी है अगर नहीं करेंगे तो ये proper काम नहीं करेगा।

तो चलिए मेरे step को follow कीजिए जो को नीचे दिया गया है

Step 1. जैसे ही आप इसे open करेंगे तो आपको new project दिखाई देगा।फिर वहा से जिस भी video का background हटाना चाहते हैं उस video को लेना

Step 2. video select करने के बाद आपको नीचे बहुत सारे tools देखने मिलेगा । और वहा पर आपको remove Background का भी options दिखाई देगा वहा पर click कर देना। फिर आपका video का background हट जायेगा।

Conclusion

आज की लेख में हम जाने की Green Screen के द्वारा video का background कैसे हटाएं और बिना green Screen ( Mobile me video ka background kaise remove kare ) ये दोनो पूरी तरीके से जान गए

अगर दोस्तो आपको ( Mobile me video ka background kaise remove kare  )  समझने में कोई भी दिक्कत आती है तो में आपलोग के साथ हूं और अगर इसी तरह का content चाहिए तो एक प्यारा से comment जरूर कीजिएगा।

Leave a Comment