[20 kb-50 kb] फोटो को केबी में कैसे बदलें? । Photo compress kaise kare 2023

Rate this post

Photo compress kaise kare: दोस्तों आज की इस नई पोस्ट में हम बात करने वाले की आसानी से आप अपने फोटो का साइज कैसे कम कर सकते है दरअसल आज के समय इमेज का साइज इतना जायदा हो गया है और इसका कारण  इमेज क्वालिटी का अच्छा होना। और जब हम किसी भी competitive exam के लिए form apply करने जाते है तब उस from में passport photo का साइज mention किया होता है। इसकी वजह से Photo compress करना ज़रूरी होता है। और जब भी image को compress करने के लिए इंटरनेट पर search करते है हमें बहुत सारी result देखने को मिलता है लेकिन कौन सा अच्छा है हमें इसका चयन करना मुश्किल हो जाता है। तो आज हम हम आपको तीन तरीके बताने वाले हूं जो शायद ही आपको पता होगा। तो चलिए जानते है Photo compress kaise kare इसके बारे में।

Photo compress kaise kare
Photo compress kaise kare

इसे भी पढ़े :- Best UPI App Konsa Hai | सबसे अच्छा यूपीआई कोन सा है – 2023

फोटो को 50 kb में कैसे करें?। 50 KB Photo Kaise Banaye

जब भी बात आती है मोबाइल में फोटो का KB कैसे कम करें? तो हम App Store या Playstore में जाकर  एप सर्च करते है लेकिन हम भी मिलता है। तो नीचे दिए गए Application से Photo compress kar सकते हैं ।

Image compressor lite se Photo compress kaise kare। फोटो को केबी में कैसे बदलें?

Image compressor lite एक image compressor Application हैं जो Play Store या App store में उपलब्ध है, किसी भी high quality image का size को कम करने(reduce size) में मदद करता है।

[Step by Step] फोटो को केबी में कैसे बदलें?

1. सबसे पहले आपको App Store या Play Store से इस Application को download कर लेना हैं।

ezgif.com gif maker 19

2.जब आप इस App को open करेंगे तो उसका interface कुछ इस तरह से दिखाई देगा। फिर select image पर click करके image Select कर लेना हैं।

ezgif.com gif maker 20

3.Selected image को जितना kb में compress करना चाहते हैं वहा डाल देना है।

ezgif.com gif maker 21

4.फिर convert now पर click कर दीजिए। आपका image आसानी से compress हो जायेगा।

ezgif.com gif maker 14

मोबाइल में फोटो का KB कैसे कम करें?

Image compressor mb to kb भी एक तरह का image compressor Application हैं जिसे आप App Store या Play Store download कर सकते हैं। और ये JPEG और PNG बहुत ही कम समय में compress कर देता हैं।

Puma image compressor,resizer se Photo compress kaise kare । फोटो को 50kb में कैसे करें?

Puma image compressor,resizer भी एक तरह का image size reducer और resizer application हैं जो Play Store या App store में आसानी से उपलब्ध भी है, किसी भी high quality image का size को कम करने(reduce size) में मदद करता है। और साथ ही image को resize भी करता है। और इसकी सबसे खास बात एक ही साथ में multiple image को select करके compress कर सकते हैं।

[Step by Step] image ko compress kaise kare । इमेज को कंप्रेस कैसे करें?

  1.  सबसे पहले इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले । जिसका आइकन कुछ इस प्रकार से दिख रहा है।
ezgif.com gif maker 18

  1.  इस ऐप को ओपन करने के बाद इस ऐप का इंटरफेस कुछ इस तरह से दिखाई देगा इसमें अब जितने सारे फोटो को कंप्रेस करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट कर लीजिए फिर कंप्रेस पर क्लिक कर दीजिए
ezgif.com gif maker 15

  1.  फिर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा make them smaller,file size, Resolution and Quality अपने अनुसार चुन लीजिए
ezgif.com gif maker 16

  1. हम file size चुन लेते है आप अपने अनुसार चुन लीजिए जैसे ही हम next पर क्लिक करेंगे तो हमे कुछ इस तरह से ऑप्शन दिखाई देगा। फिर आप जिन भी साइज में image को compress करना चाहते हैं कर सकते है।
ezgif.com gif maker 17

FAQ

1.फोटो को 50kb में कैसे करें?

फोटो को 50 kb में करने के लिए resizepixel.com में जाकर कर सकते हैं।

2.मैं पासपोर्ट साइज फोटो कैसे कंप्रेस करूं?

पासपोर्ट साइज फोटो को कंप्रेस करने के लिए आप pixoate.com पर फ़ोटो अपलोड करके कर सकते हैं।

3.पासपोर्ट साइज फोटो कितने इंच का होता है?

पासपोर्ट साइज फोटो 2 इंच x 2 इंच 51 मिमी x 51 मिमी के आकार का होता हैं।

हमने क्या सीखा [Conclusion]

दोस्तों, मुझे आशा है कि मैंने आपको फोटो को केबी में कैसे बदलें?Photo compress kaise kare के बारे में पूरी जानकारी दी है। आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि image compress कैसे किया जा सकता है।

आप सब से विनम्र निवेदन है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसके बारे में जान सकें।

इसकी तरह की नई नई जानकारी के लिए हमारे comment box में comment कर सकते हैं और

मैं आपके सभी प्रश्नों के जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।

इसे भी पढ़ें:

Email ID कैसे बनाएं। Email ID Kaise Banaye in hindi

Leave a Comment