Photo का size कम करने wala app | Photo  ka size Kam karne wala app

Rate this post

Photo  ka size Kam karne wala app: आजकल image को compress कैसे करें ये बहुत परेशानी की बात है क्योंकि इस तरह का features Mobile में available नहीं है जिसके मदद में हम अपना image को compress कर सकते हैं। लेकिन आज के समय फोटो साइज कम करना बहुत आसान हो गया है क्योंकि आज के समय ऐसे बहुत सारे tools आ चूके है जिसके मदद आप फोटो साइज कम कर सकते है लेकिन आज हम कुछ नए तरीके से photo का size को compress करना सीखने वाले है (Photo  ka size Kam karne wala app)और आज हम निम्नलिखित topics पर बात करने वाले है

Photo  ka size Kam karne wala app
Photo  ka size Kam karne wala app

1.Image compression क्या है? – Photo  ka size Kam karne wala app

image 20compression 20 E0 A4 95 E0 A5 8D E0 A4 AF E0 A4 BE 20 E0 A4 B9 E0 A5 88

किसी भी image का size को जब हम कम करते है उसे हम image compression कहते है जैसे मान लीजिए आपके पास एक image जो 2MB का है उसको 1MB में बदल दिए यानिकि उसका size को हम कम कर दिए तो उसे हम image compression कहते है।

2.Image compress करना क्यों जरूरी है? – Photo  ka size Kam karne wala app

image compress करना हर किसी के लिए जरूरी हो सकता है जो student या फिर जो job के लिए तैयारी कर रहे है। क्योंकि जब भी किसी भी Job vacancy को भरने जाते है तब आपको Photo upload करना पढ़ता है। जिसमे आपको size का limitation दिया जाता है तभी आप सोचते इतना size का image हम कहा से लाए। तो इसलिए image का size को कम करना जरूरी होता है।

3..फोटो का साइज कैसे कम करे मोबाइल से?

फोटो का साइज आप मोबाइल में साथ ही साथ Pc के मदद से कर सकते है।आज में ऐसे दो तरीके बतानेवाला हूं एक application की मदद से और दूसरा website की मदद से।

इसे पढ़े – WhatsApp par full dp lagane wala app 2023

4.Photos को compress करे application की मदद से।

दोस्तो image का size को घटाने के लिए ऐसी बहुत सारे application मिल जायेंगे जिसके मदद से इमेज को कंप्रेस कर सकते है लेकिन उसका इस्तेमाल करने में कही न कही दिक्कत आ सकता है इसलिए आज में आप लोगो Best image compression app देने वाला हूं। जिसका नाम Qreduce lite है।

5.Qreduce lite क्या है?

Qreduce 20lite 20 E0 A4 95 E0 A5 8D E0 A4 AF E0 A4 BE 20 E0 A4 B9 E0 A5 8B E0 A4 A4 E0 A4 BE 20 E0 A4 B9 E0 A5 88 E0 A4 82

Qreduce lite एक image compression Mobile Application है इसके नाम से ही पता चल रहा है Qreduce मतलब “कम करना” और lite “हल्का” होता है जो आपको Google Play Store ,App store या Google Chrome से आसानी से download कर सकते हैं।

6.Qreduce lite से image का size को कैसे कम करे।

दोस्तो Qreduce lite से इमेज का साइज को कम करना बेहद आसान है जिसे कोई भी इस्तेनाल कर सकता है इसके लिए आपको कुछ step को ध्यानपूर्वक follow करना होगा।

1.Qreduce lite App को play store या App store से download करके install कर।

Qreduce 20Lite 20 E0 A4 95 E0 A5 8D E0 A4 AF E0 A4 BE 20 E0 A4 B9 E0 A5 88 E0 A4 82

2.install करने के बाद App को Open करे Select Photo पर click करे।और फिर जिस भी image का size को कम करना चाहते है उस इमेज को Select कर लीजिए|

choose 20image

3.select करने के बाद जितना size में इमेज को compress करना चाहते हैं उतना size डाल दें|

kb

4.compress पर click कर देना है फिर आपका image size कम हो जायेगा|

दोस्तो image compression हो गया है और अगर आप blogger पर blogging कर रहे है तो ये दूसरा तरीका आपके के लिए ही है। blogger पर blogging के समय image का size पर बहुत ध्यान देना पड़ता है क्योंकि image size अधिक होने से website की speed कम हो जाती है इसलिए इमेज का size पर अधिक ध्यान दिया जाता है।

दोस्तो अगर आप blogging के लिए इमेज का size को कम करना चाहते है तो सबसे पहले इमेज को ऊपर दिए गए step से image को Compress कर लीजिए।

7.Photos को compress करे Website की मदद से।

ऐसे बहुत सारे tools या website हैं लेकिन आज में सबसे best image compress online बताने वाला हूंउस website का नाम resizepixels.com है जिसके मदद से आसानी से photo को compress कर सकते हैं इसके लिए भी आपको कुछ step को follow करना पड़ेगा।

resizepixel 20 E0 A4 95 E0 A5 8D E0 A4 AF E0 A4 BE 20 E0 A4 B9 E0 A5 88 E0 A4 82

1.कोई भी browser जैसे google chrome, google आदि में जाकर resizepixels.com search करना है। तो उसका interface कुछ इस तरह दिखाई देगा।

2.upload New पर क्लिक करके new photo को upload कर लेना।

upload करने के बाद image को resize,crop, compress आदि कर सकते है लेकिन हमे image को compress करना है फिर download image पर कि click कर देना।

Conclusion

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की किस तरह से image को कंप्रेज कर सकते दो तरीके से (Photo  ka size Kam karne wala app )और इस पोस्ट से अगर आपको कुछ जानकारी मिला तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे साथ ही साथ एक प्यारा से कमेंट करे ताकि हम और नया नया जानकारी आपके लिए ला सके।

Leave a Comment