source code kaise dekhe: दोस्तो आज हम जिस भी topic पर बात करने वाले है शायद ही internet पर कोई। बताया होगा अगर बताया भी होगा तो बहुत किसी को इसके बारे में पता नहीं होगा कि किसी भी website या webpage का html source code कैसे देखे तो आप बोलेंगे की Source code क्या हैं? दोस्तो source code PC में हम आसानी से देख सकते है keyboard के key की मदद से।लेकिन आज हम Mobile phones के द्वारा देखेंगे। तो आइए इस बारे में जानते है।
1.Source code क्या है? – what is source code?
2.Mobile से website का Source code कैसे देखे Application की मदद से।
3.Mobile से website का Source code कैसे देखे बिना Application की मदद से।
1.Source code क्या है? – what is source code?
किसी आदमी के द्वारा पढ़ने वाले programing language जो simple text में रहता है और उस simple text में लिखे computer program को Source code कहते है। जैसे मान लिजिए की google पर हम जो Article पढ़ रहे है वो आर्टिकल text में है पर computer program के अनुसार c++,Java, html css आदि में हो सकता है।
2.Source code कैसे देखे- source code kaise dekhe
Mobile phone से किसी भी website या webpage का source code देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज मैं वैसे दो तारिका बतानेवाला जिसके मदद से आप source code को देख सकते है उसके लिए पहला तरीका से source code kaise dekhe पाएंगे |
3.एप्लीकेशन के मदद से Source code कैसे देखे – source code kaise dekhe
Step 1.सबसे पहले via browser को Google play store या किसी भी browser से Download करना है।
Step 2.install करने के बाद open कर लेना है।
Step 3.फिर three line पर click करके तब आपको बहुत सारे option दिखाई देगा वही tools का option भी होगा वहा click करके view source पर मिल जायेगा।
फिर आसानी से कोई भी website का source code देख सकते हो।
4.Mobile से website का Source code कैसे देखे बिना Application की मदद से।
बिना Application के मदद से आप source code देख सकते है उसके लिए आपको Google Chrome में inspect element को enable करना है अगर आपको नहीं पता कि inspect element को कैसे enable करे? तो में इसके बारे में बता चुका हूं।
Note: सबसे पहले inspect element को chrome में enable कर लेना है।
तो उसके लिए कुछ step को follow जरूरी है।
Step 1. सबसे पहले आप जिस भी website का source code देखना चाहते है उसको open कर लेना है।
Step 2. फिर search पर द्वारा tab करके inspect element (new tab का नाम जो भी रखे हैं) search करना होगा।
Step 3. उसके बाद setting ion screen में दिखाई देगा फिर वहा click कर देना। औरsource code kaise dekhe इस सवाल का जवाब मिल जायेगा |
इसे भी पढ़े:-
- Photo ka quality kaise badhaye 2022
- Photo का size कम करने wala app-2022
- WhatsApp par full dp lagane wala app 2022
- Whatsapp deleted messages कैसे देखें ?
Conclusion
दोस्तो आज की पोस्ट में हमने जाना की Mobile से website का html Source code कैसे देखा जाता हैं (source code kaise dekhe) इसके बारे बताने का कोशिश किया है ये problem उन लोगो लिए जिसके पास PC नहीं है या afford नहीं कर पाते है
में उम्मीद करता हु की आज की पोस्ट से कुछ जानकारी मिला होगा अगर इस पोस्ट को पढ़कर अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और इसी तरह नई नई जानकारी जानकारी चाहिए तो comment करके करके आप अपना सवाल पूछ सकते हैं करे। ताकि हमें पता चले सके की आपको किस चीज़ की जानकारी चाहिए ।