Use of Inspect tools in hindi:दोस्तो आज की पोस्ट बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि आज हम गूगल ब्राउजर में inspect टूल के कुछ मजेदार उपयोग क्या है? इसके बारे में जानने वाले है और इसी की तलाश में आए है तो आज सही जगह पर आए है और inspect tools क्या है इसके बारे में भी जानने वाले है
1.Inspect tools क्या है?(What are Inspect tools?)
2.Inspect tools के उपयोग (use of Inspect tools)
1.Inspect tools क्या है? – Inspect meaning in hindi
Inspect tools एक browser का एक ऐसा tools हैं जो web developer अधिकतर उपयोग करते है इसके मदद से आप अपना या किसी और का HTML या CSS को temporary बदलाब करते हुए देख सकते है।इसी को Inspect tools कहते है।
2.Inspect tools के उपयोग – Use of Inspect tools in hindi
1.सबसे पहला जो उपयोग है कि जो भी coding में beginner दूसरे का कोड से सीखकर अपना नया कोड बना सकते है।
2.दूसरा जो है ये web developer के लिए बहुत ही useful हैं साथ ही साथ आप लोगो के लिए भी जब भी अपना website को बनाने वाले रहेंगे तब inspect tools की मदद से आप design, shape, और style, Animation अच्छी तरह बना सकते है।
3. बेहतरीन बात ये है की इस tools की मदद से आप अपने दोस्तो को पोपट बना सकते है इसके लिए सबसे पहले amazon या Flipkart में चले जाइए और किसी भी product को चुन लीजिए अगर उस product के price अधिक है तो inspects tools के द्वारा temporary price कम कर सकते है और अपने दोस्तो को पोपट बना सकते है।
इसे पढ़े –
Photo ka quality kaise badhaye 2023-2 Method
4.दोस्तो जिस तरह से मैने आप लोगों को 3तीन use बताया और हर किसी को जानना चाहिए और आज को में आपलोग को में अपना एक personal inspect tools trick बताने वाला हूं जो आपको जरूर जाना चाहिए और आप पढ़ते-पढ़ते या तक आ गए है तो एक प्यारा सा comment जरूर कीजिएगा।
सबसे पहले अगर में पूछूं की किसी भी blogger website का template का नाम बताइए तो आप नहीं बता पाएंगे क्योंकि google में भी ये चीज नहीं हैं तो इसके लिए आपको inspect tools का इस्तेमाल करना पड़ेगा (Use of Inspect tools in hindi) अगर आप mobile इस्तेमाल कर रहे है या PC दोनो में ये काम करेगा।
Conclusion
दोस्तो में आज जिस गूगल ब्राउजर में inspect टूल के कुछ मजेदार उपयोग क्या है?(Use of Inspect tools in hindi) इसके बारे में जानें दोस्तों अगर हमारे द्वारा जानकारी अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ share जरूर करना साथ ही साथ अपना personal trick भी शेयर किया हूं। जो को ब्लॉगिंग field में बहुत काम आयेगा और इसी तरह के जानकारी के लिए एक प्यारा सा comment जरूर कीजिएगा ताकि हमें पता चल सके की आप हमसे कितना प्यार करते है।