WhatsApp par full dp lagane wala app: दोस्तों Whatsapp का नाम तो आपने जरूर सुना होगा अगर आप इसे परिचित हैं तो DP से जरूर परिचित होंगे और जो लोग whatsapp इस्तेमाल करते है हमेशा DP के बारे में बात करते रहते है और पूछते रहते हैं कि तुम्हारा DP बहुत अच्छा है लेकिन ऐसे बहुत से मेरे भाइयों जिसको DP का मतलब ही नहीं पता होगा तो DP का मतलब Display Picture होता है
आज हम DP से related एक परेशानी के बारे में बात करनेवाले है जब भी लोग कही घूमने जाते है और उनको कुछ पसंद आ जाता जाता है और इसका फोटो click करके whatsapp के Dp में लगाने जानते है लेकिन उनको एक परेशानी जरूर आता है वो है व्हाट्सएप में full dp नहीं लगना ? उसके सोचते हैं की WhatsApp par full dp lagane wala app कौन सा है तो आज हम Whatsapp पर full dp kaise lagaye इसके बारे में सीखने वाले है। साथ ही साथ इन चीजों पर भी बात करेंगे|
1.DP क्या है?
DP का फुल फॉर्म Display Picture होता है किसी भी social media (जैसे Facebook, whatsapp, Instagram आदि) में users के identity के लिए जो profile photo होती है उसी को हम Display Picture कहते है।
2.Whatsapp पर DP क्या है?
Whatsapp पर DP की अगर बात करे तो whatsapp के जो profile photo या profile image को ही whatsapp पर Dp कहते है।
3.Whatsapp पर पूरा DP लगना क्यों जरूरी है?
Whatsapp पर पूरा DP लगाना ऐसा कोई जरूरी नहीं लेकिन ऐसे बहुत समय आता है जब हम कुछ फोटो के माध्यम से कुछ दिखना चाहते है और वह फोटो whatsapp में पुरा नहीं दिखता है। जिसे लोग उस फोटो लोग समझ नहीं पाते है।जैसे नीचे के image में समझ आ रहा होगा।
4.Whatsapp पर पूरा फ़ोटो कैसे लगाएं?
Whatsapp पर पूरा फ़ोटो लगाने का ऐसा कोई feature whatsapp नहीं दिया गया है लेकिन आने वाले समय में whatsapp इस feature को दे सकता है फिर में आप लोगो ऐसे दो तरीके बताऊंगा की whatsapp पर full dp kaise lagaye जाते है।
1.Whatscropping application
2.Whatscrop application
5.Whatsapp पर full dp लगाने के दो–तरीके – WhatsApp par full dp lagane wala app
WhatsApp par full dp lagane wala app हम आपके के लिए लाए ऐसे दो Application जिसके माध्यम से आप आसानी से full DP लगा सकते है। तो उसके लिए आपको कुछ step को ध्यानपूर्वक से follow करना पड़ेगा।
1.Whatscropping क्या है?
Whatscropping एक Mobile Application है जो आपको आसानी से Google play store में मिल जायेगा इस App के माध्यम में आप अपने Photo को बिना crop किए whatsapp में Full Photo लगा सकते है।
1.Whatscropping के Features
- बिना Crop किए Profile photo बदल सकते है।
- Pictures Size को Adjust कर सकते हैं।
- आप अपने photo को rotate करके Adjust कर सकते हैं।
- Gallery से अपना photo select कर सकते हैं।
- Device Camera से अपना Photo ले सकते
2.Whatscropping से Full DP कैसे लगाएं?
तो चलिए जानते है Whatscropping पर full dp लगाना step by step:-
1.Whatscropping से whatsapp पर Full DP लगाने के लिए सबसे पहले इस application को Google play store से download करना है या फिर इसका link में नीचे दे दूंगा।
2.इसके बाद इसका interface कुछ इस तरह से दिखेगा जिसमे select from camera और select from File का options आयेगा।
3.किसी के माध्यम से भी आपको image को select कर लेना के बाद Arrow पर click कर देना है
4.उसके बाद आपका whatsapp icon पर क्लिक करके full dp आसानी से लगा सकते है ।
2.Mediacorp(Whatscrop) क्या है?
Mediacorp का दूसरा whatscrop है और ये एक ऐसी application जिसके माध्यम से अपना full Profile photo किसी भी social media लगा सकते हैं ये आपके photo के कोई भी part को बिना cut किए full Photo लगा देता है।
1.Mediacorp के features
- 15 Basic filters जिसे आपकी photo की appearance बढ़ेगी। साथ ही साथ 30 color भी दिया गया है।
- 19 Artistic Filters जैसे (Antique, Grayscale, Sepia, Retro, Sunlight, Blue Bath, Nostalgia, Pen, Posterize, Sketch, Emboss …) दिया गया है।
- Colour Adjustment के साथ आप अपने photo को edit कर सकतें है।
- बहुत सारे effect जैसे। Love effect,rain effect, और fire effect आदि दिया गया है|
2.Mediacorpसे full DP कैसे लगाएं?
Mediacorp से full DP लगाना बहुत ही आसान हैं तो आसानी से समझने के लिए आपको कुछ step को follow करना पड़ेगा।
1. सबसे पहले इस Application को Google Play Store से download कर लेना है।
2. Download करने के बाद इसका interface कुछ इस तरह का दिखेगा। उसको बाद photo icon पर click करके new photo या select from camera कर लेना है।
3.उसके बाद जैसी ही save पर क्लिक करेंगे वहा आपको तीन option दिखाई देगा। अगर आप Whatsapp के लिए photo लगाना चाहते तो send to Personal profile कर देना है । उसके बाद आसानी से full DP लग जायेगा।
इसे भी पढ़े –
- Whatsapp deleted messages कैसे देखें ?
- Mobile से Video का background कैसे हटाएं
- 5 Best Screen lock app for Android 2022
- Computer networks किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं?
conclusion
दोस्तो आज की इस लेख में हमने सीखा की किस तरह से whatsapp में full DP लगा सकते हैं (WhatsApp par full dp lagane wala app )वो भी एक दो application के मदद से जिसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान था और अगर। इस लेख से कुछ सीख मिला है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें ताकि हम इस तरह का content हर आपके लिए लाते रहे।